Greater Noida में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत

train
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बुलंदशहर से गाजियाबाद जाते समय ग्रेटर नोएडा में कथित तौर पर ट्रेन से गिरकर 29 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि बुलंदशहर के खुर्जा का रहने वाला सुमित सिंह दुर्घटनावश ट्रेन से गिरा था या नहीं।

सिंह ट्रेन से बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि दादरी में बोडाकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन से गिरकर वह घायल हो गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़