पत्नी को पीटने और घर से बाहर निकालने के बाद उप्र में व्यक्ति ने की आत्महत्या
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2024 10:06AM
राजकरन एक मजदूर के रूप में काम करता था और शराब का आदी था उसने शुक्रवार रात अपनी पत्नी को पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। बाद में उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटने और घर से बाहर निकालने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि घटना शुक्रवार रात कमासिन थाना क्षेत्र के बबेरू रोड इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि राजकरन एक मजदूर के रूप में काम करता था और शराब का आदी था उसने शुक्रवार रात अपनी पत्नी को पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। बाद में उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह उसकी मां किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोलने में कामयाब रही और उन्हें अंदर बेटे का शव मिला जिसके बाद पुलिस की सूचना दी गई। मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़