Navi Mumbai में व्यक्ति से 1.19 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

fraud of rupees
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

साइबर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन ने कहा कि वाशी इलाके के निवासी पीड़ित को आरोपियों ने फर्जी पूंजीगत लाभ का विवरण और कर दस्तावेजों के माध्यम से धोखा किया और प्रसिद्ध कंपनी के शेयरों और इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आईपीओ में निवेश करने का लालच दिया।

ठाणे। नवी मुंबई में 51 वर्षीय व्यक्ति से 1.19 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को भारी मुनाफा दिलाने का वादा कर निवेश का लालच दिया और उससे धोखाधड़ी की। साइबर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन ने कहा कि वाशी इलाके के निवासी पीड़ित को आरोपियों ने फर्जी पूंजीगत लाभ का विवरण और कर दस्तावेजों के माध्यम से धोखा किया और प्रसिद्ध कंपनी के शेयरों और इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आईपीओ में निवेश करने का लालच दिया। 

इसे भी पढ़ें: लोगों को रक्तदान और अंगदान के लिए करे प्रेरित, भ्रांतियों को दूर करने के लिए लोगों को करे जागरूक : कलराज मिश्र

अधिकारी ने कहापिछले साल दिसंबर से आरोपियों के निर्देशानुसार उसने बड़ी रकम का निवेश किया। लेकिन पीड़ित को वादे के मुताबिक मुनाफा नहीं मिला और जब उसने निवेश की गई राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उसे गोलमाल जवाब दिया। पुलिस ने कहा कि बुधवार को दर्ज की गई उसकी शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467, 468 (जालसाजी) और 34 (साझा मंशा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़