भर्ती में भ्रष्टाचार, ममता के मंत्री गिरफ्तार, जानें कौन हैं अर्पिता मुखर्जी? जिनके घर से ED को मिला 2000-500 के नोटों का पहाड़

Arpita Mukherjee
creative common
अभिनय आकाश । Jul 23 2022 1:59PM

अर्पिता मुखर्जी जिन्हें ईडी ने पार्थ चटर्जी की 'करीबी सहयोगी' बताया है, एक अभिनेत्री हैं। मुखर्जी ने कुछ बंगाली, उड़िया और तमिल फिल्मों में छोटी भूमिकाएँ की हैं।

पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच अब राज्य सरकार के मंत्री तक पहुंचती नजर आ रही है। शिक्षा घोटाले की जांच में ममता के मंत्री लपेटे में आ गए हैं। ईडी ने आज पार्थ चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में उनके आवास पर कई घंटों की तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया। कैबिनेट मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी माने जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर ईडी ने छापेमारी की तो करीब 20 करोड़ कैश बरामद हुए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को टीएमसी मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। यह राशि पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से प्राप्त होने का संदेह है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि दी

ईडी की छापेमारी के बाद भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार हमलावर है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने टीएमसी पर निशाना साधा है। अधिकारी ने कहा कि अर्पिता मुखर्जी के आवास से 20 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। अर्पिता शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। बंगाल भाजपा के नेता और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अर्पिता के घर पर 21 करोड़ रुपये नकद मिलने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की है जिनमें दुर्गापूजा उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी, पार्थ चटर्जी, टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी के साथ अर्पिता मुखर्जी भी दिख रही है। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश की रणनीतियां आगे भी ऐसे ही विफल होती रहीं तो कोई सहयोगी साथ नहीं बचेगा

अर्पिता मुखर्जी कौन हैं?

अर्पिता मुखर्जी जिन्हें ईडी ने पार्थ चटर्जी की "करीबी सहयोगी" बताया है, एक अभिनेत्री हैं। मुखर्जी ने कुछ बंगाली, उड़िया और तमिल फिल्मों में छोटी भूमिकाएँ की हैं। उनके फेसबुक बायो में लिखा है, "एक बहु-प्रतिभाशाली बहुमुखी अभिनेत्री, जिन्होंने टॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी (2009 की फिल्म 'मामा भगने') और जीत (2008 की फिल्म 'पार्टनर') के साथ बंगाली फिल्मों में अभिनय किया। 2019 और 2020 में पार्थ चटर्जी की दुर्गा पूजा समिति के प्रचार अभियानों का भी चेहरा थीं। पार्थ चटर्जी की समिति कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में से एक है। सूत्रों के मुताबिक, पार्थ चटर्जी अक्सर अर्पिता मुखर्जी के आवास पर जाते थे। ईडी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत गैर-शिक्षण कर्मचारियों, शिक्षण कर्मचारियों और प्राथमिक शिक्षकों की कथित अवैध नियुक्ति की जांच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़