उत्तर 24 परगना के एक स्कूल पहुंचीं ममता बनर्जी, छात्रों को खिलौने और चॉकलेट बांटीं

Mamta Banerjee
ANI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के एक प्राथमिक स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की। बनर्जी ने छात्रों को चॉकलेट और खिलौने भी बांटे। बाद में उन्होंने हसनाबाद के खापुकुर में स्थानीय लोगों को सर्दी के लिए कपड़े बांटे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उत्तर 24 परगना जिले के एक प्राथमिक स्कूल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की। बनर्जी ने छात्रों को चॉकलेट और खिलौने भी बांटे। बाद में उन्होंने हसनाबाद के खापुकुर में स्थानीय लोगों को सर्दी के लिए कपड़े बांटे। लोग मुख्यमंत्री से पेयजल संकट की शिकायत करते हुए सुने गए।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के देवरिया में घर में व्यक्ति, उसके दो बच्चों का शव बरामद

एक स्थानीय निवासी मिहिर अधिकारी ने कहा कि हसनाबाद के लोगों को प्रभावित करने वाली एक और समस्या नदी के किनारे का कटाव है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री हमारी समस्याओं को सुनेंगी और उन्हें हल करेंगी।” पश्चिम बंगाल में अगले साल पंचायत चुनाव होने हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़