उत्तर प्रदेश के देवरिया में घर में व्यक्ति, उसके दो बच्चों का शव बरामद

dead bodies
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

क्षेत्राधिकारी (सीओ) (बीसलपुर) मनोज यादव ने बताया कि व्यक्ति की पहचान बालकराम (45) के तौर पर हुई है जिसका शव घर में पंखे से फंदे से लटका मिला था, जबकि उसके बेटे निहाल (11) और बेटी शालिनी (15) का शव अलग कमरे में जमीन पर मिला था।

उत्तर प्रदेश के देवरिया इलाके में एक घर में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी (सीओ) (बीसलपुर) मनोज यादव ने बताया कि व्यक्ति की पहचान बालकराम (45) के तौर पर हुई है जिसका शव घर में पंखे से फंदे से लटका मिला था, जबकि उसके बेटे निहाल (11) और बेटी शालिनी (15) का शव अलग कमरे में जमीन पर मिला था।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनीाथ ने कहा उत्तर प्रदेश बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कर रहा है प्रयास

उन्होंने बताया कि घटना के समय बालकराम की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी और उनके दो अन्य बच्चे अलग कमरे में थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़