ममता बनर्जी ने सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर्स को दी बधाई
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किए। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला, ऐश्वर्या वर्मा को सिविल सेवा परीक्षा, 2021 में शीर्ष चार स्थान हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई। आपने हमें सच में गौरवान्वित कर दिया है।’’
कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित शीर्ष चार महिला उम्मीदवारों को सोमवार को बधाई दी और कहा कि उन्होंने हर किसी को गौरवान्वित किया है। सिविल सेवा परीक्षा 2021 में श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला और ऐश्वर्या वर्मा ने शीर्ष चार में जगह बनायी है।
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किए। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला, ऐश्वर्या वर्मा को सिविल सेवा परीक्षा, 2021 में शीर्ष चार स्थान हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई। आपने हमें सच में गौरवान्वित कर दिया है।’’
बनर्जी ने उन लोगों को भी शुभकामनाएं दी जो इस बार परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा पास करने वाले और देश की सेवा के लिए लोक सेवा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं। जो अभ्यर्थी इस बार परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं, उनके भविष्य के लिए भी मेरी शुभकामनाएं।’’ यूपीएससी ने बताया कि परीक्षा में 685 उम्मीदवारों को सफलता मिली है।
अन्य न्यूज़