राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी से बोलीं ममता, हमारे समर्थन के बिना आप आगे नहीं बढ़ पाओगे

Mamata
अभिनय आकाश । Mar 16 2022 5:30PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आसान नहीं होगा। हमारे समर्थन के बिना, आप (भाजपा) आगे नहीं बढ़ेंगे। आपको यह नहीं भूलना चाहिए।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इन राज्यों के नतीजों का प्रभाव आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी पड़ने की संभावना है। संख्या बल में फेरबदल के बीच आपको बता दें कि जून-जुलाई के महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने की संभावना है। जिसको लेकर राजनीतिक दल अभी से कमर कसने में  लग गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तो सीधे सीधे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को ही चुनौती देते हुए कहा है कि हमारे समर्थन के बिना आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे। आज राज्य विधानसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी की तरफ से ये बयान आया है। 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ बन सकते है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कई वरिष्ठ मंत्रियों ने उठाई मांग, बीजेपी ने भी किया समर्थन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दावा किया कि राष्ट्रपति चुनाव 2022 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आसान नहीं होगा। हमारे समर्थन के बिना, आप (भाजपा) आगे नहीं बढ़ेंगे। आपको यह नहीं भूलना चाहिए। ममता ने कहा कि जिनके पास देश में कुल विधायकों की संख्‍या के आधे भी नहीं है, उन्‍हें बड़ी बड़ी बातें नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां, पिछली बार की तुलना में मजबूत है। ममता ने कहा कि खेल अभी खत्‍म नहीं हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: एमपी में 2023 विधानसभा से पहले तैयार होगा बीजेपी का नया मुख्यालय, प्रारंभिक चर्चा हुई शुरू

बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. हालांकि, एक चिंताजनक पहलू में, यूपी विधानसभा में भगवा पार्टी की संख्या में कमी आई। यूपी चुनाव 2022 में भगवा पार्टी ने 255 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। भारत के राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है जिसमें (ए) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और (बी) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़