एमपी में 2023 विधानसभा से पहले तैयार होगा बीजेपी का नया मुख्यालय, प्रारंभिक चर्चा हुई शुरू
10 मंजिला हाईटेक ऑफिस पर हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 10 मंजिला इमारत को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी को अब नया प्रदेश मुख्यालय मिल सकता है। पार्टी के पदाधिकारी जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और हाईटेक ऑफिस में बैठ कर काम करते दिखेंगे। जानकारी मिली है कि पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई हाईटेक बिल्डिंग तैयार की जाएगी।
बताया जा रहा है कि 10 मंजिला हाईटेक ऑफिस पर हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 10 मंजिला इमारत को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत आएगी। लेकिन अभी के लिए नया मुख्यालय सिर्फ प्लानिंग में है। बीजेपी प्रदेश संगठन ने नए प्रदेश कार्यालय के लिए शीर्ष नेतृत्व से प्रारंभिक चर्चा हुई है।
इसे भी पढ़ें:विधानसभा से जीतू पटवारी को मिला नोटिस, सदन में कांग्रेसियों ने किया हंगामा
जानकारी के अनुसार 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी अपने प्रदेश कार्यालय को भव्य रूप देने की तैयारी कर रही है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय एशिया में किसी भी राजनीतिक दल का सबसे बड़ा कार्यालय माना जाता है।
इसके साथ ही नई बिल्डिंग में पार्किग से लेकर कम्युनिकेशन,मीडिया और विभिन्न क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जा सकेगा। यह कार्यालय 10 मंजिला होगा और करीब 50 हजार वर्ग फीट में कंस्ट्रक्शन होगा।
अन्य न्यूज़