ममता ने नागरिकता कानून को लेकर साधा शाह पर निशाना, बोलीं- देश को जलता हुआ छोड़ दिया

mamata-targeted-shah-over-the-citizenship-law-said-left-the-country-ablaze
[email protected] । Dec 18 2019 4:49PM

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कोलकाता में हावड़ा मैदान से एसप्लानेड तक विरोध मार्च का नेतृत्व करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं अमित शाह से सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि देश नहीं जले। आपका काम आग बुझाना है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश को जलता हुआ छोड़ दिया है और उन्हें ही आग बुझाना होगा। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि अगर गृह मंत्री के मुताबिक आधार नागरिकता का प्रमाण नहीं है तो इसे कल्याणकारी योजनाओं और बैंकिंग व्यवस्था से क्यों जोड़ा गया। 

इसे भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में भीड़ के बीच फंसे कैलाश विजयवर्गीय, ट्वीट कर लगाई मदद की गुहार

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ कोलकाता में हावड़ा मैदान से एसप्लानेड तक विरोध मार्च का नेतृत्व करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं अमित शाह से सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि देश नहीं जले। आपका काम आग बुझाना है।’’ मुख्यमंत्री ने शाह से देश का ध्यान रखने और भाजपा कार्यकर्ताओं को ‘‘नियंत्रित’’ करने की भी अपील की।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे पर कटाक्ष करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश में सबका सत्यानाश कर दिया है।  उन्होंने कहा, ‘‘वे पूरे देश को हिरासत केंद्र में बदलना चाहते हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’ बनर्जी ने फिर दोहराया कि वह पश्चिम बंगाल में नागिरकता कानून और एनआरसी लागू नहीं होने देंगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़