नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने दी ममता बनर्जी को दी मात
अंकित सिंह । May 2 2021 4:44PM
फिलहाल भाजपा 78 सीटों पर आगे है। लेफ्ट गठबंधन के खाते में 1 सीट है जबकि अन्य के खाते में भी एक सीट है। पश्चिम बंगाल चुनाव 8 चरणों में संपन्न हुए थे। आज उसके नतीजे आ रहे है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांटे के मुकाबले में नंदीग्राम से अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 1957 मतों से हार गई हैं। हालांकि, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा। हालांकि नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर रही। वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस 212 सीटों पर आगे है जो कि 2016 की तुलना में 3 सीटें ज्यादा है।
पश्चिम बंगाल में एकतरफा जीत के बाद ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल ने देश को बचा लिया है। उन्होंने कहा कि यह बंगाल के जीत है। जीत के लिए सभी को बधाई। ममता बनर्जी ने दावा किया कि खेला होबे नारे का फायदा हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी जीत मनाने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी पहली प्राथमिकता कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने का है।West Bengal CM Mamata Banerjee wins Nandigram constituency by 1200 votes, defeating BJP's Suvendu Adhikari.
— ANI (@ANI) May 2, 2021
(File photo) pic.twitter.com/kMzRKcmqJH
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़