ममता बनर्जी ने महिलाओं से फर्जी वीडियों की पहचान करने में पुलिस की मदद करने का आग्रह किया

Mamata Banerjee
ANI

गिरफ्तार करने में मदद करने वाली 100 महिलाओं को पुरस्कार दिए जाएं और उन्हें नौकरी के अवसर देने पर भी विचार किया जा सकता है। आप घर और समुदाय दोनों मामलों का प्रबंधन करती हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राज्य की महिलाओं से फर्जी वीडियो और गलत सूचनाओं की पहचान करने में पुलिस की सहायता करने का आग्रह किया।

बनर्जी ने कहा कि जो लोग अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में पुलिस की मदद करेंगे उन्हें पुरस्कार या नौकरी के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी आप गलत सूचना के प्रसार को देखते हैं तो मैं आप महिलाओं को उसे ‘फेसबुक’ और ‘एक्स’ पर ले जाने की जिम्मेदारी सौंपती हूं, उन तस्वीरों को ‘फर्जी’ के रूप में चिह्नित करें और उन्हें पुलिस साइबर अपराध इकाई को भेजें। मैं आपको एकजुट होने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप (महिलाएं) असली सितारे हैं; आप समाज को बेहतर समझती हैं। मैं पुलिस को निर्देश दे रही हूं कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तार करने में मदद करने वाली 100 महिलाओं को पुरस्कार दिए जाएं और उन्हें नौकरी के अवसर देने पर भी विचार किया जा सकता है। आप घर और समुदाय दोनों मामलों का प्रबंधन करती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़