Mamata Banerjee को हिरासत में लिया जाए, कोलकाता में हाथों में झाड़ू लेकर पुलिस से क्यों भिड़ी महिलाएं?

RG Kar Case
ANI
अभिनय आकाश । Sep 23 2024 3:45PM

पॉल ने कहा कि हम सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में दक्षिण कोलकाता के बेहाला स्थित पुलिस थाने को शुद्ध करने के लिए यहां आए हैं। भाजपा नेता ने आरजी कर अस्पताल की घटना का उल्लेख करते हुए सवाल किया, जब चिकित्सक का हड़बड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया और प्राथमिकी तथा पोस्टमॉर्टम जांच के समय में विसंगति देखी गई तब पुलिस बल कहां था? डॉक्टर के साथ नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्याकांड में न्याय की मांग करते हुए डीसी उत्तर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल भाजपा महासचिव और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि आज हम पश्चिम बंगाल के अलग-अलग थानों में जा रहे हैं। क्योंकि यहां कि पुलिस का होना चाहिए क्योंकि पुलिस रक्षा करने के लिए होती है लेकिन पुलिस रक्षा नहीं कर रही है। इस पूरे मामले में षडयंत्रकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। हमारी मांग है कि ममता बनर्जी और विनीत गोयल को हिरासत में लिया जाए। 

इसे भी पढ़ें: RG Kar Case में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का सबसे चौंकाने वाला खुलासा, पीड़िता का चाचा बताने वाला TMC नेता...

पॉल ने कहा कि हम सांकेतिक प्रदर्शन के रूप में दक्षिण कोलकाता के बेहाला स्थित पुलिस थाने को शुद्ध करने के लिए यहां आए हैं। भाजपा नेता ने आरजी कर अस्पताल की घटना का उल्लेख करते हुए सवाल किया, जब चिकित्सक का हड़बड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया और प्राथमिकी तथा पोस्टमॉर्टम जांच के समय में विसंगति देखी गई तब पुलिस बल कहां था? डॉक्टर के साथ नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

इसे भी पढ़ें: आरजी कर अस्पताल घटना: सीबीआई ने पूर्व प्राचार्य के नार्को टेस्ट के लिए अदालत में याचिका दायर की

बीजेपी नेता और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक बड़ा दावा किया है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के बाद निकलते समय उन्होंने पत्रकारों के सामने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति था जो खुद को पीड़िता का चाचा बता रहा था और धमकी दे रहा था कि अगर पोस्टमार्टम दिन के अंत तक पूरा नहीं हुआ तो 'खून की नदी' बह जाएगी। वह व्यक्ति पूर्व पार्षद था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़