PM Modi Jalpaiguri Visit। जनता ने मोदी का किया जोरदार स्वागत, संदेशखाली का मुद्दा उठाकर पीएम ने Mamata Banerjee सरकार को लिया आड़े हाथों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। एक बड़ी फूल माला के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया। संदेशखाली का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने जनता से पूछा, 'संदेशखाली में क्या हुआ? ये पूरा देश जान चुका है। वहां माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ है, ये पूरे देश ने देखा है। हालात ये है कि हर मामले में यहां कोर्ट को दखल देना पड़ता है।'
बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी पहुंचे। एक बड़ी फूल माला के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने अपना संबोधन दिया। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ दिन पहले ही जलपाईगुड़ी के अनेक क्षेत्रों में तूफान के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए मेरा हर पल, हर क्षण देश के लिए है इसलिए 24/7 मैं 2047 के लिए कार्य कर रहा हूं।'
पीएम ने कहा, 'हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है। हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है, उसका गौरव बढ़ाया है। मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है। अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है, हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है।' उन्होंने आगे कहा, 'देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की TMC सरकार ब्रेक लगा देती है। TMC सरकार ने चाय बगानों को, टी इंडस्ट्री को अपने हाल पर छोड़ दिया है। इसलिए इस चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है।'
पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'टीएमसी चाहती है कि उसके भ्रष्टाचारी नेताओं को आतंक का खुला लाइसेंस मिले, इसलिए जब केंद्र की जांच एजेंसियां आती है तो TMC उनपर हमले करती है, और लोगों से करवाती है। TMC कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी है। टीएमसी, वामदल और कांग्रेस ने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए INDI गठबंधन बनाया है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार मिटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये चाहे जो बोलें, मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और तेज कार्रवाई होगी।'
#WATCH पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "TMC, वामदल और कांग्रेस ने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए INDI गठबंधन बनाया है। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार मिटाओ, वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। ये चाहे जो बोलें, मैं आपको गारंटी देता हूं कि 4 जून के बाद… pic.twitter.com/2KdvpMisJu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने जो कहा उसमें कुछ नया है? Nitish Kumar के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने किया पलटवार
संदेशखाली का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी ने जनता से पूछा, 'संदेशखाली में क्या हुआ? ये पूरा देश जान चुका है। वहां माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ है, ये पूरे देश ने देखा है। हालात ये है कि हर मामले में यहां कोर्ट को दखल देना पड़ता है।' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब भाजपा की मजबूत सरकार ने आर्टिकल-370 की दीवार को हटा दिया, तो कांग्रेस को दर्द हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी देश के दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करता है.... दूसरे राज्यों का कश्मीर से क्या लेना-देना। कांग्रेस के लिए कश्मीर कुछ नहीं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों के लिए कश्मीर, मां भारती के मस्तक समान है। कश्मीर भारत का गौरव है।'
अन्य न्यूज़