Bangladesh को लेकर ममता बनर्जी ने दिया सख्त निर्देश, नेता भड़काऊ टिप्पणियों से बचें

Mamata
ANI
अभिनय आकाश । Aug 5 2024 5:18PM

मुख्यमंत्री ने राज्य कैबिनेट की बैठक में बांग्लादेश को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भड़काऊ टिप्पणी न करने का संदेश दिया है।

बांग्लादेश के हालात पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी दी है। उन्होंने राज्य के मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी बांग्लादेश पर टिप्पणी नहीं करनी है। फेसबुक या अन्य नेट पर पोस्ट न करें। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राज्य कैबिनेट की बैठक में बांग्लादेश को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भड़काऊ टिप्पणी न करने का संदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल की OBC लिस्ट पर विवाद, सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार से मांगा जातियों से जुड़ा डाटा

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 'ऐसा कोई पोस्ट न करें जिससे इस राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द खराब न हो> ऐसी कोई टिप्पणी न करें जिससे हिंसा भड़के या भड़के। बांग्लादेश की इस घटना से हम सभी चिंतित हैंष ऐसा कुछ भी न लिखें जिससे शांति भंग हो। बीजेपी नेता ऐसी चीजें पोस्ट कर सकते हैं जो हिंसा भड़का सकती हैं। ममता ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश पर फैसला भारत सरकार करेगी।

इसे भी पढ़ें: 'मेरे बस की बात नहीं हैं', ममता बनर्जी के साथ अपने रिश्तों को लेकर क्यों बोले बंगाल के राज्यपाल

इस बीच बांग्लादेश में हसीना की सरकार गिर गई है। उस देश में अंतरिम सरकार बनने जा रही है. शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ दिया। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मां ने देश के नाम भाषण में कहा कि शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार बनेगी। सभी हत्याओं का न्याय किया जाएगा। सेना पर भरोसा रखें. देश में शांति व्यवस्था बनाये रखें. मुझ पर भरोसा करें। कृपया मदद करे लड़ने से मुझे कुछ नहीं मिलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़