कोलकाता के चर्च में क्रिसमस की प्रार्थना सभा में शामिल हुईं ममता बनर्जी, लोगों को दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को शहर के एक चर्च में प्रार्थना सभा में भाग लेने के बाद लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। बनर्जी ने कोलकाता के कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोजरी चर्च में आयोजित प्रार्थना में भाग लिया।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को शहर के एक चर्च में प्रार्थना सभा में भाग लेने के बाद लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। बनर्जी ने कोलकाता के कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोजरी चर्च में आयोजित प्रार्थना में भाग लिया। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल की यह खूबसूरती है कि हम सभी त्योहार मनाते हैं और शांति, प्रसन्नता और उल्लास का संदेश देते हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदुत्व के आदर्श मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
क्रिसमस का त्योहार उल्लास के साथ हर जगह शुरू हो गया है।’’ राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राज्य के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी। राज्यपाल ने बताया कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान और राज्य सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम ने राज भवन में उनसे अलग-अलग मुलाकात की और क्रिसमस की बधाई दी।
I wish all my brothers and sisters around the world #MerryChristmas. In Bengal we celebrate Christmas and all festivals in a grand manner. Do visit @KolChristmas Festival (virtually)on Park Street and many other venues. Spread the message of peace and joy.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 24, 2020
अन्य न्यूज़