ये कैसा विकसित भारत? महंगाई को लेकर Mallikarjun Kharge ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Mallikarjun Kharge
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस प्रमुख ने वीडियोके साथ लिखा, महंगाई-नॉमिक्स, यह किस तरह का विकसित भारत है? जहां भारतीय जनता पार्टी लूटने में मास्टर है। कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था को संभालने के तरीके को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है और बढ़ती बेरोजगारी तथा महंगाई को लेकर चिंता जता रही है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर रविवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि यह किस तरह का विकसित भारत है। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में वीडियो साझा की जिसमें महंगाई को दर्शाने के लिए दूध, प्याज, टमाटर और चीनी जैसी आवश्यक वस्तुओं की वर्ष 2014 की कीमतों की तुलना में मौजूदा कीमतें बताई गई।

इसे भी पढ़ें: Parliament Security Breach पर पहली बार आया PM Modi का बयान, कहा- घटना के पीछे क्या मंसूबे थे...

कांग्रेस प्रमुख ने वीडियोके साथ लिखा, महंगाई-नॉमिक्स, यह किस तरह का विकसित भारत है? जहां भारतीय जनता पार्टी लूटने में मास्टर है। कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था को संभालने के तरीके को लेकर केंद्र सरकार को घेर रही है और बढ़ती बेरोजगारी तथा महंगाई को लेकर चिंता जता रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़