Rajasthan Assembly Elections | मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP को सुनाई खरीखरी, कहा -भाजपा के पास कोई नीति नहीं, कांग्रेस की गारंटी की नकल की

Mallikarjun Kharge
ANI
रेनू तिवारी । Nov 18 2023 4:36PM

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा के पास न नीयत है, ना नीति है। कांग्रेस ने राजस्थान व अन्य राज्यों में गारंटी के प्रारूप में जन-कल्याण के लिए ठोस कार्यक्रम दिए हैं।

नयी दिल्ली। राजस्थान विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा सत्ता में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत कर कही है। ऐसे में जुबानी जंग जारी है। दोनों पार्टी एक दूसरे पर जमकर निशाना साथ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव में कांग्रेस की ओर से जनता के लिए पेश की गई असल गारंटी की नकल करने और उसे अपने एजेंडा में शामिल करने का आरोप लगाया।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा के पास न नीयत है, ना नीति है। कांग्रेस ने राजस्थान व अन्य राज्यों में गारंटी के प्रारूप में जन-कल्याण के लिए ठोस कार्यक्रम दिए हैं। मोदी जी और भाजपा ने काफी प्रयासों के बाद हमारी असल गारंटी की नकल करना बेहतर समझा... और आनन-फानन में चुनाव के पहले एजेंडा परोसने की नाकाम कोशिश की है। राजस्थान के लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने काम किया है और हम हमारी सात गारंटी धरताल पर पूरी करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: राजस्थान चुनाव में 'बाबर और औरंगज़ेब को घसीटने' के लिए Ashok Gehlot ने असम के सीएम Himanta Biswa Sarma पर पलटवार किया

खरगे शनिवार को राजस्थान के वैर विधानसभा, जिला भरतपुर और तिजारा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने हैं।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan के रण में पीएम मोदी, भरतपुर में कहा- जादूगर जी कोनी मिले वोट जी, 3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर का दिया नारा

 

वहीं दूसरी तरफ भरतपुर में भी पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।भरतपुर में भारत माता के जयकारे लगवाते हुए पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, अब से ठीक एक हफ्ते बाद राजस्थान में मतदान होने वाला है। हर तरफ एक ही गूंज है, जन जन की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। उन्होंने गहलोत पर भी जमकर तंज कसा। कहा, कुछ लोग यहां खुद को जादूगर करते हैं। अब उन्हें, आज राजस्थान की जनता कह रही है, तीन दिसंबर कांग्रेस छूमंतर। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़