मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को फोन पर मिली धमकी, शिकायत दर्ज

khadge

प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से शिकायत की है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की। प्रियांक ने शिकायत में बताया कि उनके पिता के लैंडलाइन पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले हिंदी और अंग्रेजी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपशब्द कहे और धमकी दी।

बेंगलुरू। कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को धमकी दी गई। खड़गे के बेटे ने इस सिलसिले में राज्य के पुलिस प्रमुख से शिकायत की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के लैंडलाइन पर रविवार देर रात धमकी भरा फोन आया जबकि इसके बाद उनके बेटे प्रियांक के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा फोन किया गया। 

इसे भी पढ़ें: MDA ने मेघालय राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए NPP के प्रदेश अध्यक्ष को उम्मीदवार के तौर पर पेश किया

प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से शिकायत की है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की। प्रियांक ने शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे उनके पिता के लैंडलाइन पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले हिंदी और अंग्रेजी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपशब्द कहे और धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़