MDA ने मेघालय राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए NPP के प्रदेश अध्यक्ष को उम्मीदवार के तौर पर पेश किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 10 2020 8:17AM
एनपीपी के नेताओं ने कहा कि एमडीए 17 जून को एक बैठक में उनकी उम्मीदवारी पर अंतिम निर्णय लेगा। एनपीपी के एक नेता ने कहा , ‘‘ हमारे उम्मीदवार चुनाव से पहले गठबंधन के सभी घटकों के साथ बातचीत करने में लगे हैं।’’
शिलांग। मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) ने राज्य में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए एनपीपी के प्रदेश अध्यक्ष डब्ल्यू आर खार्लुखी को सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में पेश किया है। मेघालय में इस सीट के लिए चुनाव अन्य राज्यों के साथ ही 19 जून को कराया जाएगा। मंगलवार नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9983 नए मामले, मौत का आंकड़ा 7000 के पार
एनपीपी के नेताओं ने कहा कि एमडीए 17 जून को एक बैठक में उनकी उम्मीदवारी पर अंतिम निर्णय लेगा। एनपीपी के एक नेता ने कहा , ‘‘ हमारे उम्मीदवार चुनाव से पहले गठबंधन के सभी घटकों के साथ बातचीत करने में लगे हैं।’’ विपक्षी कांग्रेस ने पूर्व विधायक केन्नेडी खीरियम को चुनाव मैदान में उतारा है। मेघालय के विधानसभा सचिव एंड्रयू सिमोंस ने कहा कि दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़