Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

Encounter
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Dec 24 2024 7:55PM

बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है। पुलिस ने कहा कि आज लगभग 17:40 बजे (शाम 5.40 बजे), 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का एक सेना वाहन, जो एलओसी पर नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था, घोड़ा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मंगलवार शाम पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक वाहन के सड़क से उतर जाने से चालक सहित लगभग 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि पुंछ सेक्टर में सेना की एक गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की जान चली गई। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों को चिकित्सा देखभाल मिल रही है। पुलिस ने कहा कि आज लगभग 17:40 बजे (शाम 5.40 बजे), 11 मराठा लाइट इन्फैंट्री का एक सेना वाहन, जो एलओसी पर नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था, घोड़ा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक समेत 10 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: Myanmar Bangladesh Border पर जमा हुए 60 हजार रोहिंग्या, अराकान आर्मी ने मचाई तबाही

11 मराठा लाइट इन्फैंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और मनकोट से एक पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। क्षेत्र के ऊबड़-खाबड़ और पहाड़ी इलाकों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में यातायात दुर्घटनाएँ असामान्य नहीं हैं, जिनमें कार और अन्य वाहन घाटियों में गिर जाते हैं। 15 दिसंबर को गुरेज़ में जादिकुशी-गुरेज़ सड़क पर वाहन फिसलने से सेना के दो जवान घायल हो गए थे। सितंबर में सुकराला माता आश्रम रोड पर एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक सैनिक की भी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़