आखिर संसद के बाहर आकर क्यों बोले राहुल गांधी, मैं तमिल हूं... जानिए पूरा मामला ?

Rahul Gandhi INC
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कई बार तमिलनाडु का नाम लिया। जिसको लेकर संसद के बाहर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा और उन्होंने जाते-जाते कहा कि मैं तमिल हूं ना... कहकर गाड़ी में बैठ गए। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपने अपने भाषण के वक्त उत्तर प्रदेश का उल्लेख नहीं किया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। इसके बाद जब राहुल गांधी भाषण खत्म कर संसद के बाहर निकले तो पत्रकारों ने उसके तमिलनाडु को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि मैं तमिल हूं ना... दरअसल, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा के दौरान कई बार गैर हिन्दी राज्यों का उल्लेख किया। 

इसे भी पढ़ें: राहुल ने की मोदी सरकार की विदेश नीतियों की आलोचना, अमेरिका ने दिया यह जवाब 

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कई बार तमिलनाडु का नाम लिया। जिसको लेकर संसद के बाहर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा और उन्होंने जाते-जाते कहा कि मैं तमिल हूं ना... कहकर गाड़ी में बैठ गए। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आपने अपने भाषण के वक्त उत्तर प्रदेश का उल्लेख नहीं किया। इस पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी छह फरवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा कर सकते हैं: सूत्र

संसद में क्या बोले राहुल गांधी ?

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस देश के दो नजरिये हैं। एक नजरिया यह है कि देश राज्यों का संघ है जिसका मतलब है कि संवाद होगा...आप भारत में शासन करने वाले किसी साम्राज्य को देख लीजिए। आप अशोक महान को देख लें, मौर्य वंश को देख लें, आप यह पाएंगे कि आपसी संवाद के जरिये शासन किया गया। जबकि दूसरा नजरिया देश को शहंशाह की तरह चलाने का है। इसी बीच उन्होंने तमिलनाडु का कई बारे उल्लेख किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़