दिल्ली सरकार बनाम केंद्र पर SC के फैसले को लेकर बोलीं महुआ मोइत्रा, उम्मीद है ये गैर-निर्वाचित पदों को सत्ता हथियाने से रोकेगा

Mahua Moitra
Creative Common
अभिनय आकाश । May 11 2023 4:34PM

महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा कि एलजी जो दिल्ली में केंद्र का प्रतिनिधित्व करता है, सेवाओं पर निर्वाचित सरकार के निर्णय और मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह से बाध्य है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पष्ट है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि केंद्र-दिल्ली सेवाओं के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जोरदार और स्पष्ट है। उन्हें उम्मीद है कि ये फैसला संघीय ढांचे की पुष्टि करेगा और गैर-निर्वाचित पदों को सत्ता हथियाने से रोकेगा। महुआ मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा कि एलजी जो दिल्ली में केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, सेवाओं पर निर्वाचित सरकार के निर्णय और मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह से बाध्य है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्पष्ट है। 

इसे भी पढ़ें: Imran Khan News: कोर्ट परिसर से इमरान खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- न्यायपालिका की प्रतिष्ठा का हुआ उल्लंघन

सर्वसम्मत फैसले में केंद्र के साथ सत्ता के लिए संघर्ष में आप के लिए एक बड़ी जीत के रूप में देखा जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि दिल्ली सरकार के पास सेवाओं पर विधायी और कार्यकारी शक्तियां हैं। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक संविधान पीठ ने कहा कि सरकार के लोकतांत्रिक रूप में, प्रशासन की वास्तविक शक्ति निर्वाचित सरकार के पास होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Supreme Court के फैसले को केजरीवाल ने बताया ऐतिहासिक, बोले- अब दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा

पीठ ने न्यायमूर्ति अशोक भूषण के 2019 के उस फैसले से भी सहमत होने से इनकार कर दिया जिसमें कहा गया था कि शहर की सरकार के पास सेवाओं के मुद्दे पर कोई शक्ति नहीं है। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि संघ की शक्ति का और विस्तार संवैधानिक योजना के विपरीत होगा... दिल्ली अन्य राज्यों के समान है और इसमें सरकार का एक प्रतिनिधि रूप है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़