Maharashtra: नहीं जीते तो 1500 रुपये वापस ले लेंगे, लाड़ली बहना योजना पर ये क्या बोल गए विधायक रवि राणा

ravi rana
ANI
अंकित सिंह । Aug 14 2024 3:35PM

राणा की पत्नी एवं पूर्व सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नवनीत राणा को अमरावती संसदीय क्षेत्र से इस साल हुये आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना पर अपनी टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। बडनेरा से तीन बार के निर्दलीय विधायक राणा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अगर लाभार्थी महायुति को सत्ता में वापस नहीं लाते हैं तो प्रति व्यक्ति प्रति माह दिए जाने वाले 1,500 रुपये वापस ले लिए जाएंगे। राणा ने सोमवार को अमरावती में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि चुनाव के बाद मैं इस राशि को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये (प्रति माह) करने की मांग करूंगा। मैं आपका भाई हूं... लेकिन अगर आपने अपना आशीर्वाद नहीं दिया, तो मैं आपके बैंक खातों से 1,500 रुपये वापस ले लूंगा।

इसे भी पढ़ें: कोल्हापुर की सभी सीटों पर कांग्रेस के सामने आगामी विधानसभा चुनावों में होगी गढ़ बचाने की चुनौती

राणा की पत्नी एवं पूर्व सांसद तथा भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नवनीत राणा को अमरावती संसदीय क्षेत्र से इस साल हुये आम चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। ‘महायुति’ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर की गई रवि राणा की टिप्पणी से गठबंधन को होने वाले नुकसान और विपक्ष को बढ़त मिलने के खतरे के आलोक में,विधायक ने दावा किया कि वह हल्के-फुल्के अंदाज में बोल रहे थे। ‘मुख्यमंत्री माझी लडकी बहिन योजना’ में राज्य में 21-65 वर्ष आयु की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक सहायता देने का प्रस्ताव है। 

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar को क्यों आ रही है Sharad Pawar की याद? क्यों चाचा के पास वापस लौटने को बेताब हैं अजित पवार?

कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) द्वारा राणा की टिप्पणी की आलोचना करने और इस योजना कोराजनीति से प्रेरित करार देने के बाद, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि एक भाई द्वारा अपनी बहनों को दिया गया उपहार कभी वापस नहीं लिया जा सकता। विपक्षी दलों की आलोचना के बाद राणा ने दावा किया कि उन्होंने यह टिप्पणी मजाक में की थी। एकनाथ शिंदे सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना’ के तहत राज्य की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़