महाराष्ट्र: ठाणे जिले में रेत से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक को मामूली चोटें आईं

 Truck accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर मुंब्रा बाईपास रोड पर टोल बूथ के पास हुई। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार तड़के रेत से लदे एक ट्रक के एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा जाने के कारण ट्रक चालक घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर मुंब्रा बाईपास रोड पर टोल बूथ के पास हुई। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक 28 टन रेत लेकर गुजरात से रायगढ़ जिले के कर्जत जा रहा था। उन्होंने बताया कि चालक रियाज अहमद (48) ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक ढलान पर एक अन्य वाहन से टकरा गया। अधिकारी ने बताया कि अहमद, ट्रक के केबिन में फंस गया था और उसे अग्निशमन तथा नगर निगम के कर्मियों ने बचाया। उसके पैर और सिर में मामूली चोटें आईं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़