Maharashtra: थम नहीं रहा अजित पवार को लेकर अटकलों का दौर, NCP की बैठक से उनकी दूरी ने नए चर्चाओं को दिया जन्म

Ajit Pawar
ANI
अंकित सिंह । Apr 21 2023 2:51PM

अजित पवार ने अटकलों को विराम लगाने की कोशिश करते हुए कि वह राकांपा की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों के लिए उपस्थित रहना होगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार को लेकर चर्चाओं का द्वार कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले कई दिनों से उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी। हालांकि, पिछले दिनों उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वह एनसीपी में हैं और आगे भी एनसीपी में रहेंगे। अजीत पवार वरिष्ठ नेता शरद पवार के भतीजे भी हैं और पार्टी में उनके बाद दूसरे बड़े नेता माने जाते हैं। हालांकि, चाचा-भतीजे के बीच समय-समय पर तकरार की भी खबरें आती है। इन सबके बीच अजित पवार ने मुंबई में पार्टी की बैठक में शामिल ना होकर एक बार फिर से चर्चाओं को हवा दे दी है। हालांकि, अजित पवार ने इसको लेकर पार्टी को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण मुंबई में पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार का हिस्सा नहीं रहेगी शिवसेना? शिंदे गुट की दो टूक- अजित पवार अपने विधायकों के साथ सरकार में शामिल होंगे तो...

अजित पवार ने अटकलों को विराम लगाने की कोशिश करते हुए कि वह राकांपा की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उन्हें उसी समय होने वाले कुछ अन्य कार्यक्रमों के लिए उपस्थित रहना होगा। राकांपा ने एक बयान में कहा, अजित पवार का पार्टी की बैठक में शामिल न होने का मतलब यह नहीं है कि वह संगठन छोड़ने की योजना बना रहे हैं। राकांपा के प्रमुख शरद पवार आज शाम मुंबई में होने वाली इस बैठक को संबोधित कर सकते हैं। पार्टी की बैठक आज सुबह शुरू हो गई थी। अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम के बारे में अटकलें पिछले सप्ताह तब शुरू हुईं, जब उन्होंने अचानक अपनी निर्धारित बैठकें रद्द कर दीं और ऐसी टिप्पणियां कीं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे के प्रति नरम माना गया। 

इसे भी पढ़ें: दोनों चाहते हैं लेकिन गुण मेल नहीं खाते, महाराष्ट्र के मंत्री ने अजित पवार की बगावत पर दिया बड़ा बयान

राकांपा के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने अजित पवार के बैठक में शामिल न होने पर कहा कि पार्टी का मुंबई का कार्यक्रम एक महीने पहले निर्धारित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ अजित दादा हमेशा ही व्यस्त रहते हैं और उन्होंने पुणे में कई कार्यक्रमों का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उन्होंने (राकांपा बैठक में) शामिल होने को लेकर अपनी असमर्थता जतायी है। उनके पार्टी कार्यक्रम में शामिल न होने का यह मतलब नहीं है कि वह पार्टी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। वह इस सप्ताह मुंबई में इफ्तार पार्टी के दौरान शरद पवार साहब के साथ मौजूद थे।’’ पुणे में अजित पवार ने कहा कि एक समय पर हो रहे दो राजनीतिक कार्यक्रमों में से एक को चुनना था। मुंबई में पार्टी की बैठक में शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ किसी को इसको लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़