महाराष्ट्र : जिला परिषद स्कूलों में शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन प्रणाली शुरू

Online system
PRABHASAKSHI

महाराष्ट्र सरकार ने जिला परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की है। राज्य सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी। इससे पहले इन शिक्षकों का स्थानांतरण व्यक्ति द्वारा कागजी प्रकिया से किया जाता था ।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने जिला परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की है। राज्य सरकार में मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी। इससे पहले इन शिक्षकों का स्थानांतरण व्यक्ति द्वारा कागजी प्रकिया से किया जाता था और कुछ शिक्षकों पर अपने फायदे के लिए इस प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगता था। पुरानी व्यवस्था में राजनीतिक हस्तक्षेप का भी आरोप लगाया जाता था। ग्रामीण विकास मंत्री मुश्रीफ ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय ‘मंत्रालय’ में एक ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें: दिलचस्प हुई राजस्थान की जंग, तीन विधायकों से वोट डालने में हुई गलती, क्या सुभाष चंद्रा बिगाड़ेंगे कांग्रेस का गेमप्लान?

इस नई ऑनलाइन प्रणाली में राज्य के लगभग दो लाख जिला परिषद शिक्षकों का ब्यौरा मौजूद होगा। मुश्रीफ ने कहा, “इस प्रणाली से शिक्षकों के स्थानांतरण में अधिकतम पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है। स्थानांतरण इस तरह किया जाएगा ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षक मिल सकें।”

इसे भी पढ़ें: देश पर लंबे समय तक शासन करने वालों ने आदिवासी इलाकों के विकास पर कभी ध्यान नहीं दिया : पीएम मोदी

ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश कुमार ने कहा, “राज्य के डेटाबेस में एक बार किसी शिक्षक द्वारा अपनी जानकारी डालने के बाद उसे अन्य शिक्षक भी देख सकेंगे। इससे स्थानांतरण की प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए गलत जानकारी भरने वाले शिक्षकों को रोका जा सकेगा।” उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के लिए योग्य हर शिक्षक को अपनी प्राथमिकता के 30 स्कूलों के नाम की सूची देनी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़