Maharashtra: पालघर में पति ने चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी को मार डाला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 14 2023 9:59AM
अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह होने पर पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय ब्रम्हाने ने पीटीआई-को बताया कि यह घटना रविवार देर रात जावहर तालुका के खिरोदा गांव में हुई, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला कर दिया तथा महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़