महाराष्ट्र के राज्यपाल और नकवी ने मुम्बई में ‘हुनर हाट’ का किया उद्घाटन
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में रविवार को ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया। इसका आयोजन बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड पर 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। नकवी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘हाट’ में 180 दुकानें लगाई गई।
मुम्बई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में रविवार को ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया। नकवी के नेतृत्व में ‘हाट’ के रूप में केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने एक मंच उपलब्ध कराया है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदायों के कलाकारों और शिल्पकारों के काम को बढ़ावा दिया जाएगा। इसका आयोजन बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड पर 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक किया जाएगा। नकवी के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार ‘हाट’ में 180 दुकानें लगाई गई हैं, जहां देश भर से महिला कारीगरों और शिल्पकारों सहित करीब 400 कारीगर भाग ले रहे हैं। पारम्परिक नृत्य, संगीत, कव्वाली और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा हर दिन प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति भी आगंतुकों के लिए प्रमुख आकर्षण होगी।
बयान में कहा गया कि हंस राज हंस, सायरा खान, सुप्रिया जोशी, राहुल जोशी, फरहान साबरी, तरन्नुम मल्लिक, प्रेम भाटिया, हरजोत कौर, मिक्की सिंह नरूला, मुकेश पंचोली, गुल सक्सेना जैसे कलाकार हाट में अपनी प्रस्तुति देंगे। बयान में कोश्यारी के हवाले से कहा गया कि ‘हुनर हाट’ देश भर के कारीगरों और शिल्पकारों की छिपी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी मंच है। कोश्यारी ने कहा, ‘‘ हुनर हाट जैसे कार्यक्रम जरूरतमंद कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त कर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद कर रहे हैं।’’ बयान के अनुसार नकवी ने कहा कि अब तक आयोजित ‘हाट’ भारत के स्वदेशी और पारम्परिक विरासत को बढ़ावा देने और विलुप्त होने के कगार पर खड़े कारीगरों तथा शिल्पकारों की विरासत को संरक्षित करने का एक प्रभावी एवं सफल मंच बन गए हैं। नकवी ने कहा कि हाट ने अन्य लोगों को काम और रोजगार के अवसर प्रदान करने में भी मदद की है। मंत्री ने बताया कि ‘हुनर हाट’ का आयोजन अगले साल 10 से 20 जनवरी के बीच लखनऊ, 11 से 19 जनवरी के बीच हैदराबाद और आठ से 16 फरवरी के बीच इंदौर में किया जाएगा।
𝗛𝘂𝗻𝗮𝗿 𝗛𝗮𝗮𝘁 has proved to be “Empowerment Exchange” for master artisans and craftsmen: @naqvimukhtar
— PIB in Maharashtra (@PIBMumbai) December 22, 2019
▶️https://t.co/l3ssEnOSFy pic.twitter.com/jtlDOFb2cH
अन्य न्यूज़