Maharashtra: चोरी के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीटकर जान लेने के मामले में पांच गिरफ्तार

 lynching man
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

स्थानीय लोगों ने प्रवीण शांताराम लहाणे (29) के साथ देर रात एक बजकर 15 मिनट पर उस वक्त मारपीट की जब वह बोरीवली (पूर्व) में कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत उनके इलाके से गुजर रहा था

मुंबई। मुंबई पुलिस ने उपनगर बोरीवली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर जान लेने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार देर रात की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने प्रवीण शांताराम लहाणे (29) के साथ देर रात एक बजकर 15 मिनट पर उस वक्त मारपीट की जब वह बोरीवली (पूर्व) में कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत उनके इलाके से गुजर रहा था। लोगों को संदेह था कि वह चोर है।

इसे भी पढ़ें: ऐसा कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं जिसमें सेंगोल को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बताया गया हो : कांग्रेस

सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और व्यक्ति को भीड़ से बचा कर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिरउसे पुलिस थाने लाया गया। लेकिन कुछ देर में उसे बेचैनी की शिकायत हुई और उसे दोबारा उसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे पहले ले जाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है तथा इस मामले में कुछ अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़