Maharashtra: रुझानों के बाद महायुति में शुरू हुई मुख्यमंत्री पद के लिए जंग, भाजपा, शिवनेसा और एनसीपी के अपने-अपने दावे

shinde fadnavis ajit
ANI
अंकित सिंह । Nov 23 2024 11:58AM

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा ने कहा कि महायुति के सभी जो घटक हैं उन्होंने जो काम किया है उसी का एक नतीजा ये जीत है। किसान, कामगार हर एक घटक के लिए हम लोगों ने काम किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है।

महाराष्ट्र में शनिवार को महायुति की भारी जीत की ओर अग्रसर होने के बीच, भाजपा प्रवक्ता प्रवीण दरेकर ने कहा कि देवेंद्र फड़णवीस के राज्य के अगले मुख्यमंत्री होने की संभावना है। प्रवीण दरेकर ने कहा कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो महाराष्ट्र और विकास करेगा इसलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है इसके लिए मैं प्रदेश की लाड़ली बहनों और जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से ही मुख्यमंत्री होगा, मुझे लगता है कि देवेन्द्र फडणवीस ही सीएम होंगे।

इसे भी पढ़ें: Swara Bhaskar के पति फहद अहमद अपनी सीट पर आगे या पीछे, महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट का हाल यहां जानें

वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा ने कहा कि महायुति के सभी जो घटक हैं उन्होंने जो काम किया है उसी का एक नतीजा ये जीत है। किसान, कामगार हर एक घटक के लिए हम लोगों ने काम किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, इसलिए देवेंद्र फड़णवीस फिर से महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन 288 में से 200 से अधिक सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि महा विकास अघाड़ी सिर्फ 60 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है।

इस बीच, देवेंद्र फड़नवीस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मां से बात कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि वह काम खत्म कर लेंगे और शाम तक उनसे आशीर्वाद लेने जाएंगे। नागपुर विधानसभा सीट से फड़णवीस भारी अंतर से आगे चल रहे हैं। भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें 'अपना विमान उतारने' की जरूरत है क्योंकि राज्य के लोगों ने एनडीए गठबंधन को अपना वोट दिया है।

इसे भी पढ़ें: आज शाम BJP मुख्यालय जा सकते हैं पीएम मोदी, महाराष्ट्र में NDA तो झारखंड में INDIA गठबंधन आगे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती में आगे चल रहे हैं, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा कि यह अजित दादा, एनसीपी, जनता और बारामती के लिए बहुत भाग्यशाली दिन है। उन्होंने कहा कि मैं अजीत दादा को समर्थन देने के लिए बारामती के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह बारामती के लोगों की जीत है...मैं वही चाहता हूं (अजित पवार सीएम बनें) जो जनता चाहती है।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़