Maharashtra Assembly Elections : बीजेपी के कब्जे वाली Hingoli सीट पर उद्धव गुट कब्जा करने की तैयारी में जुटा

Uddhav Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI
Anoop Prajapati । Oct 27 2024 7:06PM

महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आने लगी हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय रूप से तैयारियों में जुट गई है। पूरे महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। इसमें जहां पर सभी पार्टियों की नजर हर निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा करने की है।

अगले महीने महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आने लगी हैं वैसे ही राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय रूप से तैयारियों में जुट गई है। पूरे महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। इसमें जहां पर सभी पार्टियों की नजर हर निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा करने की है। राज्य की एक महत्वपूर्ण हिंगोली विधानसभा सीट पर फिलहाल भाजपा वाली शिवसेना का दबदबा बना हुआ है। लेकिन हाल ही संपन्न लोकसभा चुनावों में इस सीट पर अलग ही नजारा देखने के लिए मिला था। जहाँ पर उद्धव ठाकरे की यूबीटी की पकड़ देखने के लिए मिली थी। जिसके चलते उम्मीद की रही है कि विधानसभा चुनाव में भी लड़ाई मजेदार होगी।

हिंगोली विधानसभा सीट की स्थिति

हिंगोली विधानसभा सीट की बात की जाए तो, हिंगोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 94 महाराष्ट्र राज्य विधान सभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है । जहां पर लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन आदेश, 2008 के तहत बनाए गए निर्वाचन क्षेत्रों की संरचना के अनुसार, हिंगोली निर्वाचन क्षेत्र में हिंगोली जिले में 1 है । सेनगांव तालुका और 2. हिंगोली तालुका में माल्हीवारा, नरसी, हिंगोली राजस्व प्रभाग और हिंगोली नगर पालिका शामिल हैं। हिंगोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हिंगोली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के तानाजी सखारामजी मुटकुले हिंगोली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं।

 2019 के चुनाव का परिणाम

अंतिम बार 2019 में हुए विधानसभा के चुनावी रण में जीतने वाले उम्मीदवार भाजपा से तानाजी सखारामजी मुटकुले थे जिन्होंने 94,420 वोटों से जीत दर्ज की थी। इससे पहले विधायक मटकुले 2014 का भी चुनाव जीत चुके थे। यहां पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भाऊराव बाबूराव पाटिल ने 70,646 वोटों से दूसरे स्थान प्राप्त किया था लेकिन वे चुनाव हार गए थे। वंचित आघाड़ी दल के नेता वसिम देशमुख को 19,718 मिले थे जो भी जीत नहीं पाए।

हिंगोली लोकसभा चुनाव की स्थिति

हिंगोली क्षेत्र में विधानसभा चुनाव से हटकर अगर हिंगोली लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो, मतदाताओं ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नागेश बापूराव पाटिल असितकर को विजयी बनाकर संसद में पहुंचाया था यानि यहां पर भाजपा अपना जोर दिखाने में नाकाम रही उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने जीत रची थी। जानकारी मिली थी कि, पहली बार 1977 में अपना सांसद चुनने के लिए मतदान किया। इस संसदीय क्षेत्र में हदगांव विधानसभा क्षेत्र समेत 6 विधानसभा सीटों को समाहित किया गया है। हिंगोली निर्वाचन क्षेत्र के खासियत की बात की जाए तो, जिला मुख्यालय होने के चलते यहां पर सरकारी विभाग के सभी बड़े दफ्तर हैं। यहां का औंढा नागनाथ में स्थित ज्योतिर्लिंग धार्मिक दृष्टि से लोगों में बेहद प्रचलित है। प्राचीन मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर यहां का प्रमुख धार्मिक स्थल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़