महाराष्ट्र: बुजुर्ग महिला और उसका बेटा घर में मृत मिले

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मृतकों की पहचान गीता भूषण जग्गी और उनके बेटे जितेंद्र (45) के रूप में हुई है। नवी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे गीता के रिश्तेदार उनसे मिलने आए।

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कामोठे में बुधवार को 70-वर्षीय महिला और उसका बेटा अपने फ्लैट के अंदर मृत पाए गए और जब उनके शव बरामद किए गए तो घर में चारों ओर रसोई गैस फैली हुई थी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गीता भूषण जग्गी और उनके बेटे जितेंद्र (45) के रूप में हुई है। नवी मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शाम करीब चार बजे गीता के रिश्तेदार उनसे मिलने आए।

घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार खटखटाने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला तो सूचना पर पहुंचे पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़