Maharashtra: उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत

devendra fadanvis
ANI
अंकित सिंह । Jul 11 2023 5:11PM

अपने बयान में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे अपने पुराने मित्र और वर्तमान में प्रतिद्वंदी उद्धव ठाकरे पर तरस आती है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे को मनोचिकित्सक की आवश्यकता है।

महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त तरीके से संग्राम छिड़ा हुआ है। फिलहाल भाजपा को लेकर शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे से जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इतना ही नहीं, उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीतिक हलचल को लेकर भाजपा को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो कुछ भी हो रहा है, वह भाजपा के ही इशारे पर हो रहा है। इन सबके बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है। 

इसे भी पढ़ें: 'राजनीति अब आईपीएल की तरह', उद्धव ठाकरे बोले- देश और महाराष्ट्र की राजनीति निचले स्तर पर

फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर पलटवार

अपने बयान में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे अपने पुराने मित्र और वर्तमान में प्रतिद्वंदी उद्धव ठाकरे पर तरस आती है। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे को मनोचिकित्सक की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच के ऊपर विपरीत परिणाम हुआ है और उसका प्रभाव दिख रहा है। फडणवीस ने कहा कि ऐसी मानसिकता में अगर कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो उस पर प्रतिक्रिया नहीं दी जाते हैं और मैं भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: राजनीति में नेता क्यों नहीं होते रिटायर, परिवारवादी पार्टियों में क्यों आ रहा बिखराव

लोगों में काफी नाराजगी 

उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य और केंद्र में हो रही राजनीति को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। ठाकरे ने कहा कि भारत में राजनीति अब आईपीएल की तरह हो गई है और कोई नहीं जानता कि कौन किस तरफ से खेल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी गया, मुझे वही तस्वीर दिखी। कोई काम नहीं हुआ, कोई योजनाएं जनता तक नहीं पहुंचीं। तो अब सोचने का समय है - क्या ये योजनाएँ लोगों तक पहुँच रही हैं या नहीं? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार अभी भी जनता के सवालों पर ध्यान देती नजर नहीं आ रही है। 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम चल रहे हैं, लेकिन लोगों के घरों का क्या हाल है? सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़