महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
पवार ने बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। शाह के साथ बैठक के दौरान राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी मौजूद थे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन महायुति की शानदार जीत के बाद दोनों नेताओं की यह पहली औपचारिक बैठक थी।
पवार ने अपनी पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा और बेटे पार्थ के साथ मोदी से मुलाकात की। पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
पवार ने बृहस्पतिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। शाह के साथ बैठक के दौरान राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी मौजूद थे। महायुति ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 235 सीट जीती जबकि विपक्षी महा विकास आघाडी 46 सीट पर सिमट गई थी।
अन्य न्यूज़