शिंदे-फडणवीस सरकार गुजरात के विकास के लिए काम कर रही है : महाराष्ट्र कांग्रेस

Eknath
प्रतिरूप फोटो
ANI

उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में विभिन्न विकास परियोजनाओं के पड़ोसी राज्य गुजरात चले जाने का हवाला दिया। यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पटोले ने आरोप लगया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए महाराष्ट्र के लिए परियोजनाओं की घोषणा की है।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार पर गुजरात के विकास के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में विभिन्न विकास परियोजनाओं के पड़ोसी राज्य गुजरात चले जाने का हवाला दिया। यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पटोले ने आरोप लगया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए महाराष्ट्र के लिए परियोजनाओं की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के लिए दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा की। पटोले का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब महाराष्ट्र में प्रस्तावित कुछ बड़ी परियोजनाओं के गुजरात और अन्य राज्यों में जाने के बाद शिंदे सरकार विपक्ष के हमले का सामना कर रही है। विपक्ष शिंदे-फडणवीस सरकार को वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस परियोजना के गुजरात चले जाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।

पटोले ने मुख्यमंत्री को आड़े लेते हुए कहा कि राज्य सरकार गुजरात के विकास के लिए काम कर रही है क्योंकि महाराष्ट्र आने वाली सभी बड़ी परियोजनाएं पड़ोसी राज्य गुजरात स्थानांतरित हो रही हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि शिंदे-फडणवीस सरकार प्रवर्तन निदेशालय की वजह से बनी क्योंकि जांच एजेंसी का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ व विरोधी नेताओं को भयभीत करने के लिए किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़