Maharashtra: ठाणे के पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद, दो लोग गिरफ्तार

drug seized
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुलिस ने दो लोगों को 55 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन पाउडर समेत अन्य नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोग तीन मार्च को घोड़बंदर रोड स्टेशन के पास घूम रहे थे, तभी मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के गश्ती दल को उन पर संदेह हुआ।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बाहरी इलाके में पुलिस ने दो लोगों को 55 लाख रुपये मूल्य के मेफेड्रोन पाउडर समेत अन्य नशीले पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि ये दोनों लोग तीन मार्च को घोड़बंदर रोड स्टेशन के पास घूम रहे थे, तभी मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस के गश्ती दल को उन पर संदेह हुआ।

इसे भी पढ़ें: BJP को यह मानना अच्छा लगता है कि सत्ता में हमेशा वही रहेगी : राहुल गांधी

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस ने दोनों के पास से 275 ग्राम प्रतिबंधित मेफेड्रोन जब्त की। गिरफ्तार किए गए दोनों लोग ठाणे जिले के मुंब्रा के रहने वाले हैं।’’ अधिकारी के मुताबिक, मामले में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़