Maharashtra Assembly elections: 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 23 नवंबर होगी वोटो की गिनती

CEC
ANI
अंकित सिंह । Oct 15 2024 3:53PM

चुनावी तारीख को का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी।

चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र के लिए विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किया। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। चुनावी तारीख को का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 23 नवंबर को वोटो की गिनती होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी। कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: यदि इजराइल पेजर और वॉकी-टॉकी से लोगों को...EVM को लेकर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, BJP ने बताया हार का बहाना

महाराष्ट्र में, सत्तारूढ़ महयुति गठबंधन जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है, का मुकाबला विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से होगा जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार (शरदचंद्र पवार) के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में, भाजपा कुल 288 विधानसभा सीटों में से 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। उसके गठबंधन सहयोगी शिव सेना ने 56 सीटें जीतीं। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत था।  हालाँकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्ता संघर्ष के कारण दोनों दलों के बीच विभाजन हो गया। अंततः शिवसेना ने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के तहत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई। शिवसेना से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। 

इसे भी पढ़ें: गिरिराज की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर NDA में तकरार, नीतीश की JDU बोली- संविधान भी साथ लेकर चलें

एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं और 26 नवंबर से पहले विधानसभा का गठन होना जरूरी है। मुझे बहुत खुशी है कि चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। मुझे पूरा यकीन है कि महाराष्ट्र में लोग विकास, अच्छे काम और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अपनाएंगे जिसके कारण एनडीए को तीसरी बार जीत मिली है और यह तथ्य भी सामने आया है कि हमने हाल ही में चुनाव देखे हैं। लोगों ने अच्छे काम और विकास तथा भारत सरकार और संबंधित राज्य सरकारों द्वारा लोगों को दी गई योजनाओं के लिए वोट किया है। इसलिए मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हम दोबारा सत्ता में आएंगे

 

भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महायुति चुनाव के लिए तैयार है। तीनों पार्टियों का फॉर्मूला जल्द ही सामने आएगा। डबल इंजन की सरकार ही राज्य को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है। एक भी वोट गया तो विकास में रुकावट आएगी। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के लिए ECI की ओर से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन मैं चुनाव आयोग से यहां निष्पक्ष चुनाव कराने का अनुरोध करना चाहूंगा। 

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि वह महाराष्ट्र चुनाव को हरियाणा चुनाव जैसा न बनने दे। पैसों का खेल हो सकता है। अगर चुनाव आयोग खुद को निष्पक्ष मानता है तो हम नहीं, लेकिन उन्हें इन सब बातों का ध्यान रखना होगा। ईवीएम फुल प्रूफ नहीं है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि सरकार क्या बदलेगी. पीएम मोदी, अमित शाह और सुप्रीम कोर्ट के समर्थन से बनी ये असंवैधानिक सरकार बदल जाएगी।

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि हम फैसले का स्वागत करते हैं, महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति सरकार सत्ता में आ रही है और शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी अजित पवार गुट एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा सीट बंटवारा बहुत ही खुशी के माहौल में हुआ है। कुछ दिनों में, हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और अजीत पवार सीट-बंटवारे की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। प्रत्येक पार्टी चाहती है कि उनकी अपनी पार्टी का नेता मुख्यमंत्री बने। लेकिन अभी हमारा मकसद मायायुति है सत्ता में वापस आओ। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़