गिरिराज की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर NDA में तकरार, नीतीश की JDU बोली- संविधान भी साथ लेकर चलें

Giriraj
ANI
अंकित सिंह । Oct 15 2024 2:03PM

जदयू नेता यात्रा के लिए गिरिराज सिंह के प्रस्ताव की आलोचना कर रहे हैं। जदयू नेताओं का दावा है कि यह राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ देगा और ऐसा लगता है कि यह 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए दंगे कराने का प्रयास है।

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बिहार में मुस्लिम आबादी वाले पांच जिलों में चार दिवसीय 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालने वाले हैं। हालांकि, इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच एक और विवाद पैदा हो गया है। दोनों दल एनडीए का हिस्सा हैं। जद (यू) नेता यात्रा के लिए गिरिराज सिंह के प्रस्ताव की आलोचना कर रहे हैं। जदयू नेताओं का दावा है कि यह राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ देगा और ऐसा लगता है कि यह 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए दंगे कराने का प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: उपचुनाव में PK उतारेंगे अपना उम्मीदवार, मांझी का तंज- 'पहलवान की ताकत अखाड़े में ही दिखती है

गिरिराज के हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ग्लोबल लीडर और क्लाइमेट थिंकर हैं। वह लगातार जनता से सीधे संवाद करते हैं। स्वाभिमान यात्रा (हिंदू) की बात करें तो देश के अंदर संविधान है और संविधान यह शपथ दिलाता है कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यही शपथ लेकर संसदीय जीवन में काम किया जाता है। गिरिराज को सलाह देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि एक हाथ में हिंदू स्वाभिमान यात्रा ले लीजिए और दूसरे हाथ में संविधान की शपथ के कागजात रख लीजिए। अच्छा लगेगा। 

हालाँकि, अपनी आक्रामक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले गिरिराज सिंह ने अपने प्रस्ताव का बचाव करते हुए कहा है कि यात्रा हिंदुओं के बीच एकता लाएगी और जो लोग अब आपत्ति जता रहे हैं, उन्होंने तब नहीं किया था जब (राष्ट्रीय जनता दल नेता) तेजस्वी यादव ने मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करने के लिए एक यात्रा का आयोजन किया था। हिंदुत्व विचारधारा के एक प्रमुख चेहरे के रूप में देखे जाने वाले गिरिराज सिंह ने कहा कि 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' हिंदुओं को एकजुट करेगी, ताकि उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं की तरह काटा ना जाए।

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan Security: पीएम मोदी के हनुमान की बढ़ी सुरक्षा, अब Z कैटेगरी की सिक्योरिटी में रहेंगे चिराग पासवान

यात्रा भागलपुर से शुरू होगी, जहां से जदयू नेता अजय कुमार मंडल सांसद हैं। 18 अक्टूबर को पूजा और हवन के बाद यात्रा कटिहार, पूर्णिया और अररिया से गुजरते हुए किशनगंज में समाप्त होगी। सभी पांच जिले बिहार के सीमांचल का हिस्सा हैं और इनमें अच्छी खासी मुस्लिम आबादी है। कटिहार लोकसभा क्षेत्र में जदयू नेता दुलार चंद्र गोस्वामी कांग्रेस नेता तारिक अनवर से हार गए। पूर्णिया में निर्दलीय पप्पू यादव ने जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार कुशवाहा को हराया। इसी तरह किशनगंज में कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने जेडीयू उम्मीदवार मुजाहिद आलम को हराया। हालाँकि अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा है, जिसे प्रदीप कुमार सिंह ने 2009, 2019 और 2024 में जीता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़