महागठबंधन कह रहा है कि देश को नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा: अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि किसान का जीना दूभर हो गया है और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा, पांच साल की दिल्ली की सरकार और दो साल की उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया है।
रामपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के अब तक संपन्न हुए दो चरण के मतदान में तथा तीसरे चरण में भाजपा का खाता नहीं खुल सकेगा। अखिलेश ने यहां रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी आजम खां 'सपा' के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमें यकीन है इस बात का ... पहले चरण और दूसरे चरण, भाजपा का दोनों चरणों में खाता नहीं खुल रहा है। तीसरे चरण में भी भाजपा का कोई खाता खुलने वाला नहीं है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती की मौजूदगी में कहा कि देश बहुत नाजुक समय से गुजर रहा है । कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा है, जिसे दुख ना पहुंचा हो।
इसे भी पढ़ें: प्रलोभन भरे चुनावी वादे कर रही हैं भाजपा-कांग्रेस- मायावती
इसे भी पढ़ें: मुलायम के लिए माया ने मांगे वोट
रामपुर : 'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' सपा, बसपा और आरएलडी की संयुक्त महारैली https://t.co/l0ezQ3I2ZP
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2019
अन्य न्यूज़