मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ओझा हुई कोरोना संक्रमित
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कई राजनेता कोरोना संक्रमित हो चुके है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष और कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा कोरोना संक्रमित हो गई है। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर खुद के कोराना संक्रमित होने की जानकारी दी है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने ट्वीट में लिखा कि कोविड-19 के हल्के लक्षणों के चलते उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लिहाजा चिकित्सकिय सलाह के अनुसार वे घर पर ही आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी बंधु उनके संपर्क में आए हैं, कृपया वे भी अपनी जाँच अवश्य कराएँ।
इसे भी पढ़ें: सतना-चित्रकूट मार्ग पर यात्री बस पलटी, बस में थे 50 से अधिक यात्री सवार
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के कई राजनेता कोरोना संक्रमित हो चुके है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वही दो दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के पुत्र जो कि छिंदवाड़ा लोकसभा सांसद है नकुलनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तो पूर्व मंत्री व दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह और उनके भाई जो कांग्रेस विधायक है लक्ष्मण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इन दिनों अपना ईलाज करवा रहे
पिछले दो दिनों से मुझे COVID-19 के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Shobha Oza (@Shobha_Oza) November 16, 2020
मैं घर पर ही आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रही हूँ। मेरा अनुरोध है कि पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, अपनी जाँच अवश्य कराएँ, शीघ्र स्वस्थ होकर फिर मिलेंगे।
अन्य न्यूज़