मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

Madhya Pradesh Health Minister
दिनेश शुक्ल । Aug 23 2020 7:40PM

डॉ. प्रभुराम चौधरी ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक है और उन्होनें सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद भाजपा की शिवराज सरकार ने अपने कैबिनेट में उन्हें शामिल कर स्वास्थ्य विभाग का मंत्री बनाया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद उनकी  रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। डॉ.प्रभुराम चौधरी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने सभी से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। और उनके निकट संपर्क वाले लोग क्वॉरेंटाइन हो जाएं। डॉ. प्रभुराम चौधरी ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक है और उन्होनें सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। उन्होंने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद भाजपा की शिवराज सरकार ने अपने कैबिनेट में उन्हें शामिल कर स्वास्थ्य विभाग का मंत्री बनाया है। डॉ. चौधरी प्रदेश में 15 महिने रही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री थे।

इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर, कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31अगस्त हुई

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी प्रदेशवासियों को स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे। दो दिन पहले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना संक्रमित हुए थे। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित भाजपा और कांग्रेस के नेता कोरोना संक्रमित हो चुके है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़