किसानों के लिए बड़ी खबर, कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31अगस्त हुई

Pradhan Mantri fasal beema yojana
दिनेश शुक्ल । Aug 23 2020 7:12PM

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश में खरीफ बोनी रकबा पिछले साल से 15.59 लाख हेक्टेयर अधिक 141.30 लाख हेक्टेयर है, किसान तय तारीख तक प्रीमियम जमा कर फसल बीमा करा लें जिससे उन्हें पर्याप्त लाभ मिल सके।

भोपाल । कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों से बढ़ी हुई तारीख का लाभ उठाकर शीघ्र फसल बीमा कराने की अपील की है। मध्य प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने बताया कि कोविड 19 के चलते किसानों को फसल बीमा योजना का प्रीमियम जमा करने में कठिनाई हो रही थी, यह संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया।

इसे भी पढ़ें: MP के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश, निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन अस्त व्यस्त

मंत्री कमल पटेल ने बताया कि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश को एग्रो क्लाईमेट जोन के आधार पर 11 क्लस्टर में बांटकर बीमा कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के लाभ और रिस्क कवरेज के लिए सरप्लस शेयरिंग मॉडल के आधार पर चौथी बार निविदा आमंत्रित की गई है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के स्केल ऑफ फाइनेंस के रिस्क कवरेज प्रतिशत को 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया गया है इससे किसानों को 1000 से 1500 करोड़ रुपये से अधिक का रिस्क कवरेज मिलेगा। मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश में खरीफ बोनी रकबा पिछले साल से 15.59 लाख हेक्टेयर अधिक 141.30 लाख हेक्टेयर है, किसान तय तारीख तक प्रीमियम जमा कर फसल बीमा करा लें जिससे उन्हें पर्याप्त लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर उठाए सवाल, कहा जनता महंगाई, महामारी और भ्रष्टाचार से जूझ रही है

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 2018-19 की फसल बीमा की प्रीमियम राशि 2200 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया था जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार में आते ही स्वीकृत कर जमा कराया जिससे 16 लाख किसानों को 3100 करोड़ का फसल बीमा प्राप्त हुआ। कमल पटेल ने बताया कि 2019- 2020 की फसल बीमा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा, प्रदेश के किसानों को 4500 करोड़ से अधिक बीमा राशि प्राप्त होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़