Madhya Pradesh: प्रवेश शुक्ला के आवास पर चला मामा का बुलडोज़र, एक व्यक्ति पर पेशाब करने का वीडियो हुआ था वायरल

buldozer action
ANI
अंकित सिंह । Jul 5 2023 3:09PM

वायरल वीडियो पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर कहा था कि मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।

मध्य प्रदेश के सीधी में एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दूसरे व्यक्ति के ऊपर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। पेशाब करने वाले व्यक्ति का नाम प्रवेश शुक्ला है जिसे वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है। आज उसके खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई हो रही है। सीधी में प्रवेश शुक्ला के आवास पर बुलडोजर चलाया गया है। दावा किया जा रहा है कि प्रवेश शुक्ला भाजपा से जुड़ा हुआ था। उसे सीधी विधायक का प्रतिनिधि भी बताया गया। हालांकि, सीधी विधायक ने इससे साफ तौर पर इंकार किया है। इस मामले के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: Pravesh Shukla के परिजनों की अपील- आदिवासी पर पेशाब करने वाले को भले फांसी दे दो, मगर घर पर बुलडोजर मत चलाओ

शिवराज ने दिए थे सख्त कार्रवाई के निर्देश

वायरल वीडियो पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर कहा था कि मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। मीडिया में उन्होंने कहा कि अपराधी केवल अपराधी होता है, उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती। सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं, आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। मध्य प्रदेश एचएम नरोत्तम मिश्रा का कहा कि भाजपा सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने कहा था कि आरोपी (प्रवेश शुक्ला) को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने वाला मध्य प्रदेश का शख्स गिरफ्तार, सीएम शिवराज बोले 'उसे छोड़ेंगे नहीं'

कांग्रेस का आरोप

एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि आज एमपी के आदिवासियों के अपमान की घटना से मन बहुत दुखी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता का पेशाब करते हुए वीडियो देखकर मेरी रूह कांप गई'। उन्होंने कहा कि यह घटना आदिवासियों पर हमला है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर अत्याचार करने वाले लोगों को संरक्षण देना बंद करें। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर रहेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़