आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने वाला मध्य प्रदेश का शख्स गिरफ्तार, सीएम शिवराज बोले 'उसे छोड़ेंगे नहीं'
आदिवासी मजदूर पर पेशाब करते हुए कैमरे में कैद हुए व्यक्ति प्रवेश शुक्ला को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कृत्य का एक वीडियो वायरल हो गया था और कई लोग शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
आदिवासी मजदूर पर पेशाब करते हुए कैमरे में कैद हुए व्यक्ति प्रवेश शुक्ला को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कृत्य का एक वीडियो वायरल हो गया था और कई लोग शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुई घटना के छह दिन बाद पुलिस को यह वीडियो मंगलवार को ही बरामद हुआ।
आदिवासी मजदूर पर पेशाब करने वाला मध्य प्रदेश का शख्स गिरफ्तार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एएनआई न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शुक्ला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान) और एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्होंने अधिकारियों को शुक्ला पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोप लगाने का निर्देश दिया है। सिंह चौहान ने कहा कि सरकार आरोपी को एक उदाहरण बनाने के लिए "कठोरतम संभव सजा" सुनिश्चित करेगी। #WATCH | Sidhi viral video: Madhya Pradesh police takes accused Pravesh Shukla into custody. Earlier a case was registered against him under sections 294,504 IPC and SC/ST Act. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/DY3hJCR64O
उन्होंने कहा, हम उसे (दोषी को) किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी भाजपा से है, जैसा कि कुछ हलकों से आरोप लगाया जा रहा है, चौहान ने कहा, अपराधियों की कोई जाति, धर्म और पार्टी नहीं होती है। अपराधी तो अपराधी ही होता है। उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसी तरह की भावना व्यक्त करते हुए, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, जो भी गलती करेगा उसे दंडित किया जाएगा।"
इसे भी पढ़ें: Pawar vs Pawar | शरद पवार की असहमति के बावजूद अजित गुट की बैठक में उनकी तस्वीर का किया गया इस्तेमाल
'वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी विधायक का सहयोगी है'
वीडियो सामने आने के बाद राज्य में विपक्ष ने आरोप लगाया कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि हैं। दोनों की एक तस्वीर शुक्ला ने फेसबुक पर साझा की थी। बीजेपी ने शुक्ला के साथ किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार किया है। केदार शुक्ला ने यह भी कहा कि शुक्ला उनके प्रतिनिधि नहीं थे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह आरोपियों को जानते हैं।
हालांकि, प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला ने कहा कि उनका बेटा केदार शुक्ला का प्रतिनिधि था। रमाकांत ने कहा, "वह बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि हैं, यही वजह है कि वह विपक्ष के निशाने पर हैं। मुझे उम्मीद है कि मामले की गहन जांच होगी और न्याय मिलेगा।"
अपराधी केवल अपराधी होता है, उसकी कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
सीधी मामले को लेकर मैंने निर्देश दिए हैं, आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने। हम उसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/gmNk7PxfZD
अन्य न्यूज़