Prabhasakshi Newsroom | हेमा मालिनी को नचवाया... मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की महिलाओं पर विवादित टिप्पणी, राजनीति हुई शुरू

Narottam Mishra
ANI
रेनू तिवारी । Oct 26 2023 11:05AM

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद हेमा मालिनी के नाम का इस्तेमाल कर विवाद खड़ा कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक नए विवाद में फंस गए और दतिया में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद हेमा मालिनी के नाम का इस्तेमाल करने के बाद उन पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया। जनता के सामने हिंदी में बोलते हुए, मिश्रा ने हेमा मालिनी का जिक्र किया और कहा, उन्होंने "दतिया में इस स्तर पर विकास किया है कि न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, बल्कि हेमा मालिनी को भी नृत्य करने के लिए मजबूर किया गया।"

इसे भी पढ़ें: Telangana Elections: पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी ने भाजपा छोड़ी, कांग्रेस में लौटेंगे

मिश्रा का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मिश्रा के बयान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जनता दल (यूनाइटेड) के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया गया, "चरित्र और दिखावे की आलोचना करने वाले बेशर्म भाजपाइयों की हकीकत देखिए। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसी अपमानजनक बात कही है।" उनकी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के बारे में बातें।''

इसे भी पढ़ें: Telangana Elections: बीआरएस विधायक, भाजपा उम्मीदवार के बीच टीवी बहस के दौरान हाथापाई

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा चौथी बार दतिया से चुनाव लड़ रहे हैं। मिश्रा ने 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनावों में दतिया से जीत हासिल की। कांग्रेस ने इस सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़