L & T को असम में ब्रह्मपुत्र पर पुल बनाने का मिला ठेका

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 6 2024 2:09PM
कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया, ‘‘ एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन अवसंरचना व्यवसाय को असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी से सुआलकुची केबल-आधारित पुल के निर्माण का ठेका मिला है।’’
नयी दिल्ली। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को असम में ब्रह्मपुत्र पर पुल बनाने की एक परियोजना का बड़ा ठेका मिला है। एलएंडटी ने हालांकि ठेके की राशि की जानकारी नहीं दी लेकिन वह किसी ठेके का मूल्य 2500 से 5000 करोड़ रुपये के बीच होने पर ही उसे ‘बड़ा’ बताती है। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया, ‘‘ एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन अवसंरचना व्यवसाय को असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी से सुआलकुची केबल-आधारित पुल के निर्माण का ठेका मिला है।’’ यह ठेका उसे असम के लोक निर्माण सड़क विभाग (पीडब्ल्यूआरडी) से मिला है। यह 12.21 किलोमीटर लंबा पुल पलाशबाड़ी और सुआलकुची शहरों को सीधे जोड़ेगा। परियोजना के चार साल में पूरी होने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़