Kashmir Trade Show में आये कई राज्यों के कारीगर और व्यापारी, स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

Kashmir Trade Show
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी से बात करते हुए कई कारीगरों, नवप्रवर्तकों और उद्यमियों ने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कश्मीर प्रशासन की सराहना की। ट्रेड शो में भाग लेने वालों ने कहा कि यहां पारंपरिक शिल्प से लेकर आधुनिक नवाचारों तक का समावेश है।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन तमाम आयोजनों के जरिये स्थानीय हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रयास करता रहता है। इसी कड़ी में श्रीनगर में एक ट्रेड शो का आयोजन किया गया ताकि हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि और बागवानी जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभ मिल सके। इस ट्रेड शो में दिल्ली, पंजाब, गुजरात और घाटी सहित देश के विभिन्न हिस्सों से कारीगरों, बुनकरों, उत्पादकों और उद्यमियों ने भाग लिया। उपराज्यपाल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस तरह के व्यापारिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि विभिन्न राज्यों के उत्पादक और व्यापारी मिलकर आगे बढ़ सकें।

इसे भी पढ़ें: जेल में बंद कश्मीरी नेता इंजीनियर राशिद को बड़ी राहत, 5 जुलाई को सांसद के रूप में शपथ लेने की मिली अनुमति

प्रभासाक्षी से बात करते हुए कई कारीगरों, नवप्रवर्तकों और उद्यमियों ने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कश्मीर प्रशासन की सराहना की। ट्रेड शो में भाग लेने वालों ने कहा कि यहां पारंपरिक शिल्प से लेकर आधुनिक नवाचारों तक का समावेश है। प्रतिभागियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर ट्रेड शो यहां की समृद्ध विरासत और आर्थिक क्षमता को भी प्रदर्शित कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़