चीन को चुनौती देती सबसे लंबी रेल टनल, भारत के इन कदमों ने बढ़ा दी ड्रैगन की बेचैनी

rail tunnel
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Dec 27 2022 12:37PM

सेना द्वारा पहली बार 2010-11 में कई हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई थी, जिसका उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और सिक्किम सहित कई प्रमुख सीमा क्षेत्रों को ब्रॉड गेज रेल मानचित्र पर रखना है।

सरहद पर चीन की किसी भी हिमाकत से निपटने के लिए भारत बिल्कुल तैयार है। भारत के इंफ्रास्ट्रचर बढ़ाने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि देखने को मिलेगी। भारत ने पूर्वोत्तर में तीन रणनीतिक रेलवे लाइनों का अंतिम सर्वेक्षण पूरा कर लिया है, जिसका उद्देश्य सेना को अपने लोगों और उपकरणों को सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच मजबूती हासिल करना है। ये रणनीतिक रेलवे लाइनें, जो अगले एक दशक में पूरी होंगी, पहले से बन रहे राजमार्गों के व्यापक नेटवर्क में शामिल होंगी।

इसे भी पढ़ें: चीन ने पिछले 24 घंटे में ताइवान की ओर भेजे 71 युद्धकविमान, सात जहाज

सेना द्वारा पहली बार 2010-11 में कई हजार करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई गई थी, जिसका उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और सिक्किम सहित कई प्रमुख सीमा क्षेत्रों को ब्रॉड गेज रेल मानचित्र पर रखना है। हालांकि, जिन प्रमुख लाइनों के लिए काम तेज किया गया था, वे हैं भालुकपोंग से तवांग (अरुणाचल प्रदेश) के बीच 200 किमी ब्रॉड गेज लाइन, सिलापथार (असम) से अलॉन्ग वाया बाम (अरुणाचल प्रदेश) के बीच 87 किमी लाइन और रुपई (अरुणाचल प्रदेश) के बीच 217 किमी लाइन। असम) से पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश) तक जिसमें भारतीय वायु सेना का उन्नत लैंडिंग ग्राउंड भी है। तीनों प्रस्तावित रेलवे लाइनों को "रणनीतिक" के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसका अर्थ है कि लागत रेलवे और रक्षा मंत्रालय दोनों द्वारा वहन की जाएगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने दिप्रिंट को बताया कि इन तीन लाइनों पर अंतिम स्थान सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंप दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: भारत और चीन ने प्रचंड को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर बधाई दी

भारत के इन कदमों ने बढ़ा दी चीन की बेचैनी

ऋषिकेश कर्णप्रयाग ब्रॉड गेज पर 126 किमी लंबी रेल लाइ परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग लाइन नौ पैकेजों में विभाजित है। ये परियोजना पूरी होने की तिथि 31 दिसंबर 2024 है। 36 हजार करोड़ ऋषिकेेश कर्णप्रयाग ब्राडगेज रेल परियोजना करीब 16.216 करोड़ की लागत से बन रही है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच यात्रा का समय 7 घंटे से घटकर सिर्फ 2 घंटे हो जाएगा। 

गरतांग गली की लगभग 150 मीटर लंबी सीढ़ियां अब नए रंग में नजर आने लगी हैं। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी गरतांग गली की सीढ़ियां इंजीनियरिंग का नायाब नमूना हैं। 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद इस लकड़ी के सीढ़ीनुमा पुल को बंद कर दिया गया था। अब करीब 59 सालों बाद दोबारा खोला गया।

वायुसेना को डिफेंस रडार लगाने के लिए चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में जमीन दी जा रही है। एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड बन रहे हैं। के-9 वज्र हॉवित्जर तैनात हो रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़