अमरनाथ में बादल फटने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख

Om Birla
ANI
अंकित सिंह । Jul 8 2022 8:36PM

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच शाम साढ़े पांच बजे बादल फटा। उन्होंने कहा कि गुफा के बाहर आधार शिविर में अचानक पानी आने से 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए, जहां तीर्थयात्रियों को भोजन दिया जाता है।

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने लगभग 10 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। वहीं बचाव अभियान जारी है। इस घटना को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया है। ओम बिरला ने कहा कि पवित्र गुफा के निकट बादल फटने से श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु बेहद दुखद है। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवदेनाएं जताते हुए उन्होंने घायल व लापता श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए भी प्रार्थना की है। 

इसे भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, 10 लोगों के हताहत होने की खबर, PM मोदी ने जताया दुख

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच शाम साढ़े पांच बजे बादल फटा। उन्होंने कहा कि गुफा के बाहर आधार शिविर में अचानक पानी आने से 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गए, जहां तीर्थयात्रियों को भोजन दिया जाता है। DG, NDRF अतुल करवाल ने बताया कि हमारी 1 टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी। 2 टीम पास में है जिसमें से 1 वहां पहुंच कर काम पर लग गई है,1 टीम शामिल होने वाली है। वहां मौजूद हमारे लोगों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है और 3 को वहां से जीवित निकाला गया है।

इसे भी पढ़ें: बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बचा हेलीकॉप्टर, आपात लैंडिंग के बाद DGCA ने दिए जांच के आदेश

अतुल करवाल ने आगे कहा कि वहां पर और भी कई संस्थाओं की टीमें जैसे ITBP, आर्मी, लोकल पुलिस मौजूद है। वहां ढलान काफी ज्यादा है इसलिए पानी काफी तेजी से आता है। बहाव के चलते टेंटों को नुकसान पहुंचा है। आशा है कि बहाव और कम हो जाएगा लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है। पीएम मोदी और गृह मंत्री से बात की और उन्हें जानकारी दी। उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़